logo

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली की सूरत बदलने के लिए 9 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगा।

नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली की सूरत बदलने के लिए 9 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगा। आने वाले  वित्तीय वर्ष में दिल्ली विकास प्राधिकरण 9 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान पास किया है। इस भारी-मात्रा की धनराशि का उपयोग दिल्ली में एक लाख नए फ्लैट्स के निर्माण के अलावा दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने और दर्जनों अन्य परियोजनाओं को पूरा करने में खर्च किया जाएगा। डीडीए ने अपने बजट में पहले  के अपेक्षा 172 फीसदी बढ़ोतरी की है।

डीडीए ने वर्ष 2015-16 में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लि 800 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है। जबकि अभी के  वित्त वर्ष में यह राशि 750 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा वर्ष 2016 के आखिर तक एक लाख नये घरों के निर्माण का भी लक्ष्य रखा गया है।


दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बजट में डीएमआरसी(मेट्रों) के लि 313 करोड़ के अनुदान का भी प्रावधान किया है।
इसके अतिरिक्त आवासीय योजना-2014 में शामिल लगभग 25 हजार घरों के रख-रखाव के लिए 360 करोड़ रुपए के  फंड की भी व्यवस्था किया गया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने प्रस्तावित 5 स्पोर्ट्स कांपलेक्स का निर्माण कराने का  प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया है।

emi_calculator
advertiesment