logo

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मकान या फ्लैट खरीदने या फिर इंडस्ट्री लगाने की योजना बना रहे लोगों का बिगड़ा बजट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मकान दूकान या फ्लैट खरीदने या फिर इंडस्ट्री लगाने की योजना बना रहे लोगों का बजट बिगड़ने वाला है। बुधवार(5/२/2015) को दोनों प्राधिकरणों (नोएडा और ग्रेटर नोएडा )की बोर्ड मीटिंग्स  में आवंटन दरों में 3.5 से 104 % तक की बढ़ोतरी पर अपनी अपनी  मुहर लगा दी  गई।  आवंटन दर वह दर  होता है, जिस पर प्राधिकरण आवंटी को जमीन आवंटित करती है।

नोएडा में व्यावसायिक प्लॉटों को छोड़कर बाकि सभी श्रेणियों की संपत्तियों आवंटन की  दरें 18.4 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। नोएडा में  सबसे महंगे इलाके हैं  (सेक्टर: 14, 14 ए, 15 ए, 17, 50 और 51) में अब एक वर्ग मीटर जमीन दर  81,400 रुपये में आवंटित होगी। यहां अभी तक यह अलॉटमेंट रेट 68,750 रुपये वर्ग मीटर होता था। और इधर ग्रुप हाउसिंग और संस्थागत प्लॉटों की आवंटन दर में 18.4% का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में रिहायश वाले प्लॉट आवंटन का दर 3.5 % (780 रुपये/वर्ग मीटर) बढ़ाई गई है। जबकि, ग्रुप हाउसिंग स्कीम में 5,380 रुपये प्रति वर्ग मीटर (23.5%) की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, नर्सरी व प्ले स्कूल की आवंटन का दर 104 प्रतिशत तक बढ़ाई दी गई है।

emi_calculator
advertiesment