चंडीगढ़: HUDA (हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के कर्मचारियों को राज्य में नए बनाये जाने वाले रेजिडेंशियल सेक्टरों में प्लॉट कोटा जल्द ही दिया जाएगा। इसका फायदा उन कर्मचारियों को बिलकुल नहीं मिलेगा जिनके पास पहले से ही HUDA के प्लॉट हैं।
यह भरोसादिया है HUDA के मुख्य प्रशासक श्री बिजेंद्र सिंह ने उनसे मिलने आए सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित HUDA वर्कर यूनियन के सदस्योंयों के साथ एक बैठक में दिया। ज्ञात हो कि यूनियन ने 27 फरवरी से 25 मार्च तक सभी सर्कलों व डिविजनों पर भारी प्रदर्शन किए थे। इसके दृष्टिगत प्रशासन ने HUDA कर्मचारियों को परफॉर्मेंस अवार्ड देने की घोषणा की और यूनियन को कर्मचारियों की अन्य मांगों पर बातचीत के लिए बुलाया गया था।
HUDA के साथ हुई बैठक के बाद यूनियन के प्रधान श्री बिजेंद्र चहल व महासचिव विजयपाल सिंह ने बताया कि बैठक में अन्य मांगों पर भी विचार हुआ हैं। और उन्होंने कहा कि अगर बैठक में सहमत मांगों के परिपत्र जल्द जारी नहीं हुए तो यूनियन फिर से आंदोलन शुरू करेगी ।